22 वर्षीय युवक अंकित यादव ने की आत्महत्या, SC-ST एक्ट से था परेशान, कोर्ट से आकर खुद को मारी गोली।

22 वर्षीय युवक अंकित यादव ने की आत्महत्या, SC-ST एक्ट से था परेशान, कोर्ट से आकर खुद को मारी गोली।



इटावा- उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के लोहा गाँव निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने से परेशान होकर बीते दिन सोमवार को देर शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं। जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई और घटना में शामिल तमंचे और युवक के मोबाइल को को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दे कि लोहा गाँव निवासी अंकित यादव पुत्र परशुराम यादव गाँव के ही नजदीक एक दूध डेयरी चलाता था। खबर है कि कुछ महीनों पहले दूध न देने पर दलित युवक से उसकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दलित युवक ने उसके खिलाफ बसरेहर थाने में कथित तौर पर एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसमें पुलिस ने भी आनन फानन में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।



इसी केस की सुनवाई के लिए अंकित सोमवार को कोर्ट गया था, जहां से लौटने के बाद वह काफी परेशान दिख रहा था और घर के अंदर चारपाई पर जाकर बैठ गया। इसी दौरान खुद को अकेला पाकर उसने तमंचे को गले से सटाकर खुद को गोली मार ली, जिसका शोर सुनते ही परिवार और आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए।

इतना ही नहीं थानाध्यक्ष यशवंत सिंह का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की गई है, उनका कहना है कि वह एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को लेकर काफी परेशान रहता था। वहीं सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रहीं है, घटना स्थल से तमंचे को बरामद किया गया है और युवक के मोबाइल को भी जांच के लिए भेज दिया गया हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले राजस्थान के भरतपुर जिले में भी एक शहीद सैनिक की पत्नी ने बच्चे पर लगाये गए SC ST एक्ट और रूपये मांगे जाने की धमकी से तंग आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, आरोप है कि आरोपियों द्वारा एससी एसटी एक्ट के केस में समझौते करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की जा रहीं थी।




#SCSTACT #SUCIDE

Comments

Popular posts from this blog

People's Liberation Army overtakes China , Chinese Premier Xi jingping under house arrest.

Homeopathic medicine, treatment and remedies for Liver disease