Skip to main content

सैनिटाइजर बनाएं वायरस रहेंगे दूर।

 

कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण ना सिर्फ चीन बल्कि भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए डॉक्ट।र्स ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जानें की हिदायत दी है। साथ ही जब भी बाहर निकलें तो मास्क  लगा कर और हाथ को हैंड सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह दी है। मगर, वायरस के चलते हैंड सैनेटाइजर ना सिर्फ महंगे हो गए है बल्कि खत्म भी होते जा रहे हैं। ऐसे में आप मार्कीट से खरीदने की बजाए घर पर ही अल्कोहलयुक्त सैंनेटाइजर बना सकती हैं, जो बाजार से मिलने वाले सैनेटाइजर की तरह ही काम करेगा।

सामग्री

  • एलोवेरा जेल
  • गुलाबजल
  • वोडका
  • टी ट्री ऑयल- 3 बूंद
  • लेवेंडर ऑयल – 4 बूंद
  • स्वींडर ज बोतल


घर पर इस तरीके से बनाएं हैंड सैनिटाइजर, सब वायरस रहेंगे दूर

5414

कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण ना सिर्फ चीन बल्कि भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिए डॉक्ट।र्स ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जानें की हिदायत दी है। साथ ही जब भी बाहर निकलें तो मास्क  लगा कर और हाथ को हैंड सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह दी है। मगर, वायरस के चलते हैंड सैनेटाइजर ना सिर्फ महंगे हो गए है बल्कि खत्म भी होते जा रहे हैं। ऐसे में आप मार्कीट से खरीदने की बजाए घर पर ही अल्कोहलयुक्त सैंनेटाइजर बना सकती हैं, जो बाजार से मिलने वाले सैनेटाइजर की तरह ही काम करेगा।

सामग्री:

  • एलोवेरा जेल
  • गुलाबजल
  • वोडका
  • टी ट्री ऑयल- 3 बूंद
  • लेवेंडर ऑयल – 4 बूंद
  • स्वींडर ज बोतल
  

      बनाने का तरीका

सबसे पहले आधी स्वीा।  ज बॉटल को एलोवेरा जेल से भर लें। अब इसमें गुलाबजल डालकर एलोवेरा जेल को थोड़ा पतला कर लें। अब इसमें थोड़ी-सी वोडका, 5 बूंद टी ट्री ऑयल व 6-7 बूंद लेवेंडर ऑयल मिक्से करें। बोतल को बंद करके अच्छीक तरह शेक करें, ताकि सारी चीजें मिक्सद हो जाएं। आपका हैंड सैनेटाइजर तैयार है।


क्यों फायदेमंद है यह सैनेटाइजर

इस हर्बल सैनेटाइजर में मौजूद टी-ट्री व लेवेंडर ऑयल बैक्टी‍रिया व वायरस का खात्मात करने के लिए बेस्टर है। वहीं इसमें मौजूद एलोवेरा जैल हाथों को ड्राई नहीं होने देगा। इसे लगाने से हाथ भी बिल्कु ल ड्राई नहीं होंगे। आप इसे अपनी पॉकेट या पर्स में भी कैरी कर सकती हैं। यह हाथों को बेहद सॉफ्ट व खुशबूदार भी रखेगा।

सैनेटाइजर से ज्यादा बेहतर है साबुन

भले ही कोरोना से बचने के लिए सैनेंटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही हो लेकिन रिसर्च के अनुसार, साबुन ज्यादा बढ़िया होता है।

साबुन क्यों है बेहतर?

– सैनिटाइजर के इस्तेमाल से वायरस के मरने की गारंटी नहीं होती जबकि साबुन वायरस को प्रभावी तरीके से धो देता है।

– साबुन का पानी बिल्कुल अलग होता है, जिसमें फैट जैसे पदार्थ होते हैं। यह वायरस से लड़ने में अधिक सक्षम होते हैं।

– साबुन हाथ की त्वचा और वायरस के बीच परत बनाने का काम भी करता है।

– अगर आपकी हाथ की त्वचा रूखी है तो साबुन से ठीक तरह अपने हाथों को धोएं ताकि वायरस का खतरा पूरी तरह खत्म हो सके।

इस विडियो में देखिये >>


Comments

Popular posts from this blog

People's Liberation Army overtakes China , Chinese Premier Xi jingping under house arrest.

Homeopathic medicine, treatment and remedies for Liver disease