विसर्जन जुलूस के दौरान फुल स्पीड में घुसाई कार, रिवर्स करते हुए 4 लोगों को रौंदा, आरोपी गिरफ्तार
Bhopal News : विसर्जन जुलूस के दौरान फुल स्पीड में घुसाई कार, रिवर्स करते हुए 4 लोगों को रौंदा, आरोपी गिरफ्तार
Accident in Bhopal : ये चौंकाने वाली घटना भोपाल के बजरिया थाना इलाके की है, जहां शनिवार रात करीब 11 बजे के बाद बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ही एक शख्स तेज रफ्तार कार लेकर जुलूस में घुस आया और चार लोगों को रौंदते हुए भागने लगा
भोपाल
ये घटना भोपाल के बजरिया थाना इलाके की है, जहां शनिवार रात करीब 11 बजे के बाद बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ही एक शख्स तेज रफ्तार कार लेकर जुलूस में घुस आया, यही नहीं गाड़ी को रिवर्स करते हुए कई लोगों को टक्कर मारते हुए भागने लगा। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
रिवर्स करते हुए कार सवार ने लोगों को मारी टक्कर, घटना के बाद हंगामा
हालांकि, विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने आरोपी कार वाले को रोकने के लिए उसका पीछा किया। लेकिन कार सवार रुकने को तैयार नहीं था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को जल्द पकड़ने की बात कही है। दूसरी ओर घटना के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठीचार्ज भी किया है।
Comments
Post a Comment