PUBG प्रेमियों का हुआ खत्म। दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा लॉन्च! कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए है।
- Get link
- X
- Other Apps
h
PUBG प्रेमियों का हुआ खत्म। दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा लॉन्च! कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए है।
- PUBG प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म, दिसंबर के पहले हफ्ते में पबजी होगा लॉन्च! जोड़े गए नए फीचर्स
By Pravind Yadav Published by Aazad Bharat
#PUBG


एक खबर की मानें तो नए PUBG में यूजर्स की पुरानी आईडी ही काम करेगी. इसके लिए नई आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं इस गेम में अब इंडियन वर्जन भी शामिल रहेगा.

बता दें कि भारत में लॉन्च होने वाले PUBG के नए वर्जन में काफी कुछ खासियतें होंगी. इस बार के गेम का साइज छोटा होगा और लाइट वेट इंस्टालेशन उसके कुछ बदलावों में से एक है. एक फीचर मात्र के बदलने से गेम का आकार गूगल प्ले स्टोर पर 610 MB तक कम हो जाएगा.

हालांकि PUBG भारत में क्या दिसंबर के पहले हफ्ते में ही लॉन्च होगी ऐसा सटीक नहीं कहा जा सकता है लेकिन संभावनाएं कुछ ऐसी ही हैं. कंपनी की तरफ से अभी गेम की लॉन्चिंग तारीख के बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि PUBG गेम भारत में काफी कम समय में बेहद प्रचलित हुआ है.

ताकि भारत सरकार के मानदंडों का उचित पालन किया जा सके. PUBG बनाने वाली कंपनी ने बेंगलुरू में एक कंपनी का गठन किया है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 21 नवंबर को ही इस कंपनी को रजिस्ट्रेशन के लिए मंजूरी दे दी गई है.

बता दें कि इस गेम को कई ऐप्स के खिलाफ लिए गए एक्शन के दौरान भारत सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था और भारत सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कई ऐप्स को बंद कर दिया था, जिसके बाद कोरियन कंपनी ने भारत के नियमों के पालन के लिए एक लोकल कंपनी का गठन भी किया है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट Bgr.in के मुताबिक PUBG Mobile Game भारत में दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है. हालांकि गेम डेवलपर्स ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है और भारत सरकार की अनुमित मिलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन खुशखबरी यह है कि बीते मंगलवार के दिन भारत सरकार ने PUBG को दोबारा भारत में लॉन्च करने की अनुमति दे दी है.

नई दिल्ली: अब समय आ गया है जब एक बार फिर लोगों के स्मार्टफोन में PUBG गेम दिखाई देगा. क्योंकि पबजी गेम बहुत जल्द ही रीलॉन्च (PUBG Relaunch date) होने वाला है. अगर सबकुछ सही सही चलता रहा और किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें न हुईं तो दिसंबर के पहले हफ्ते तक यह गेम प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फिर से भारत में उपलब्ध होगा और PUBG के चाहने वाले इसे दोबारा से अपने फोन में नए अनुभव के साथ खेल पाएंगे.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment